सन्त निरंकारी मिशन का 76वाँ निरंकारी सन्त समागम (76th Nirankari Sant Samagam), सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एंव निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में 28,29 व 30 अक्टूबर 2023 को सन्त निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा के मैदानों में आयोजित किया जाएगा।
इस तीन दिवसीय सन्त-समागम के पश्चात् पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष 31 अक्टूबर को ‘गुरु वंदना‘ समारोह आयोजित किया जाएगा और सामूहिक विवाह समारोह 2 नवम्बर को होगा।
>> सतगुरु सभी के कल्याण के लिए आते हैं .