सन्त निरंकारी हेल्थ सेंटर का उद्द्घाटन | Inauguration of Sant Nirankari Health Center Delhi 2023

Rate this post

Sant Nirankari Health Center Delhi : दिल्ली, सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन कर-कमलों द्वारा 19 जून को निरंकारी कॉलोनी में सन्त निरंकारी हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया गया जिसका संचालन सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अंतर्गत किया जा रहा है । सन्त निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है । स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण को बढ़ावा देना है।

सन्त निरंकारी मण्डल के सचिव श्री जोगिन्दर सुखीजा जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सन्त निरंकारी हेल्थ सेंटर का आरम्भ (Sant Nirankari Health Center Delhi) सन् 1975 में डॉ. अमरनाथ जी द्वारा किया गया। तब से लेकर अभी तक इस हेल्थ सेंटर से लाखों लाभान्वित हो चुके हैं।

Sant Nirankari Health Centre Delhi
Inauguration of Sant Nirankari Health Center Delhi 2023

वर्तमान में इसका नवीनीकरण करके अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है ताकि मरीजों का उपचार उचित एवं बेहतर रूप से किया जा सके।

सत्गुरु माता जी ने इस अवसर पर अपने आशीर्वचनों में कहा कि अनेक वर्षों से सभी को निरंकारी डिस्पेंसरी की जो सेवाएं प्राप्त हो रहीं थीं अब इसे हेल्थ सेंटर (Sant Nirankari Health Center Delhi) के नाम से सम्बोधित किया जाएगा जिसमें पूर्णतः सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। आपने कहा कि जो भी इस सेंटर में आये वह इस भाव से आये कि निरंकार ने हमें जो यह शरीर दिया है उसकी संभाल करते हुए इन सेवाओं का लाभ प्राप्त करें और स्वस्थ होकर जायें। जब हम निरंकार को प्राथमिकता देते हैं तब हम स्वयं ही सेवा एवं सुमिरण के भाव से जुड़ जाते हैं। फिर हमारा जीवन वास्तविक रूप में भक्तिमय बन जाता है। और हम हर एक में निरंकार के दर्शन करते हुए सेवा का भाव ही मन में रोगियों के उपचार हेतु अपनाते हैं।

दिल्ली में सन्त निरंकारी हेल्थ सेंटर का उद्द्घाटन 1
Inauguration of Sant Nirankari Health Center Delhi 2023

हेल्थ सेंटर (Sant Nirankari Health Center Delhi) का संपूर्ण कार्यभार योग्य मेडिकल डायरेक्टर डॉ. गीतिका दुग्गल जी को सौंपा गया है। साथ ही वर्षों से सेवा में तल्लीन कॉर्डिनेटर डॉ. नरेश अरोड़ा जी भी अपनी सेवाएं कर्मठता पूर्वक निभा रहे हैं। हेल्थ सेंटर में मरीजों के उपचार हेतु विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, ई.सी.जी. लैबोरेट्री, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर, आई सेंटर, दंत सेंटर, होम्योपैथी, कायरोप्रैक्टिक इत्यादि की सेवाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही इस सेंटर में योग्य एवं प्रशिक्षित डॉक्टर्स जैसे सर्जन, अल्ट्रासाउंड, शिशु रोग, स्किन रोग, ई. एन. टी., अस्थि रोग, हृदय रोग, महिला रोग, दंत रोग चिकित्सक, रेडियोलोजिस्ट, फिजिशियन इत्यादि विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे।

हेल्थ सेंटर में टेस्ट एवं दवाईयाँ भी चैरिटी दरों पर उपलब्ध होंगी । इन सभी सुविधाओं का लाभ स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त आसपास रहने वाले सभी नगरवासियों द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा । हेल्थ सेंटर को पूर्णतः वातानुकूलित बनाया गया है। सेंटर में रोगियो हेतु 10 बेड की व्यवस्था भी की गई है।

Sant Nirankari Health Centre Delhi 2
Inauguration of Sant Nirankari Health Center Delhi 2023

हेल्थ सेंटर के खुलने का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तत्पश्चात् दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। इस सेंटर में मरीजों के लिए 24 घंटे की आपातकालीन सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसके अंतर्गत रोगियों को एडमिट करने के साथ-साथ निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था भी प्रदान की गई है। निश्चित रूप से मिशन समय-समय पर जनकल्याण हेतु अनेक सेवाओं को निभा रहा है जो सामाजिक उत्थान हेतु एक सार्थक कदम है।

उद्घाटन समारोह में पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन, क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीप पाण्डेय, श्री पवन शर्मा एवं पार्षद श्री राज कुमार भाटिया सहित अन्य अनेक गण्यमाण्य सज्जन उपस्थित थे।

>> सम्पूर्ण जानकारी सन्त निरंकारी मिशन के सौजन्य से :

76th Annual Nirankari Sant Samagam

Leave a Comment

error: Content is protected !!